वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वेश खरबंदा को नागरिक उड्डयन निदेशालय की परिचालन इकाई में को-पायलट (फिक्स्ड विंग) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की अवधि के लिए संविदा पर नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
श्री खरबंदा को 03 लाख के नियत मासिक पारिश्रमिक एवं उड़ान भत्ता तथा नियमानुसार अनुमन्य वार्षिक पारिश्रमिक देय होगा। इसके अलावा उन्हें अन्य कोई भत्ता आदि नहीं मिलेगा। श्री खरबंदा यदि आदेश जारी होने के 3 माह के अंदर कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं, तो उनका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त समझा जाएगा।: रेहान अब्बास
को-पायलट के पद पर सर्वेश खरबंदा को मिली 2 वर्ष के लिए नियुक्ति