कांग्रेसियों ने आलोक प्रसाद की रिहाई हेतु नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 अक्टूबर। उ0प्र0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन एवं दलित नेता आलोक प्रसाद को अलोकतांत्रिक और गैर कानूनी तरीके से प्रदेश की योगी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमें में गिरफ्तार कर जेल भेजने की घटना के विरोध में आज उ0प्र0 कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने आलोक प्रसाद को रिहा करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ को आज सौंपा। ज्ञापन की प्रति संलग्न है।
       ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तरूण रावत, कमल किशोर आनन्द, श्रीमती सरलेस रावत चेयरपर्सन महिला विंग अनु0जाति विभाग, श्रीमती सिद्धिश्री, विषम सिंह, प्रमोद सिंह, राजकुमार कनौजिया, प्रदीप कनौजिया पूर्व पार्षद, सुशील कुमार बाल्मीकि, उत्कर्ष सिंह पटेल, नीरज निधीश आदि शामिल रहे।