वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर हाथरस प्रकरण में पहले से चल रही सी0बी0आई0 जांच अनवरत जारी रहेगी। यह जांच मा0 इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में आगे बढ़ेगी। हाथरस प्रकरण में यह आदेश मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार हाथरस के प्रकरण में सम्पूर्ण घटनाक्रम सामने लाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी मंशा से प्रदेश सरकार ने प्रकरण की जांच सी0बी0आई0 को सौंपते हुए मा0 सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि सी0बी0आई0 जांच मा0 कोर्ट की निगरानी में करायी जाए।
हाथरस प्रकरण में पहले से चल रही सी0बी0आई0 जांच अनवरत जारी रहेगी