गन्ना भवन शीघ्र ही नए रंग-रोगन में

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अक्टूबर। अपर मुख्य सचिव, संजय आर0 भूसरेड्डी, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास ने एकरूपता एवं विभागीय भवनों की विशिष्ट पहचान सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को सभी गन्ना भवनों की शीघ्र साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण कर इसका विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2020 में ही भवनों की रंगाई-पुताई हेतु कलर-कोड निर्धारित करते हुए प्रदेश स्तर पर निविदा आमंत्रित कर दरें निर्धारित कर दी गयी थीं तथा एक प्रतिष्ठित पेन्ट निर्माता कम्पनी को अधिकृत भी कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि स्वस्थ एवं पारदर्शी प्रतिस्पर्धा के फलस्वरूप न्यूनतम दरें प्राप्त हुई हैं। स्वीकृत दरें लोक निर्माण विभाग एवं केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के शिड्îूल ऑफ रेट्स से लगभग 36 प्रतिशत कम हैं।
       प्रदेश में स्थित सभी सहकारी गन्ना विकास समितियों, गन्ना विकास परिषदों, जिला गन्ना अधिकारी एवं उप गन्ना आयुक्त कार्यालयों, सहकारी गन्ना समिति संघ लि0, सहकारी एवं निगम की चीनी मिलों के प्रशासनिक भवनों, गन्ना किसान संस्थान के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों व उत्तर प्रदेश शोध गन्ना परिषद के सभी गन्ना शोध केन्द्रों के भवनों की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिये गये हैं। श्री भूसरेड्डी द्वारा समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिये गये हैं कि समस्त कार्य लोक निर्माण विभाग एवं सी0पी0डब्ल्यू0डी0 की विस्तृत विशिष्टताओं के अनुरूप सम्पादित किये जायेंगे और इस कार्य को शीघ्र ही कराया जायेगा ताकि प्रदेश के सभी गन्ना भवन साफ-सुथरे, सुन्दर एवं आकर्षक दिखाई दें। -  संध्या कुरील