वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
मथुरा 27 अक्टूबर। दिनांकः 26-10-2020 की साॅयकाल मेे, जनपद मथुरा उ0प्र0 के थाना नौहझील क्षेत्र में एस0टी0एफ0 टीम तथा थाना नौहझील पुलिस के संयुक्त टीम के साथ हुई एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे/पेरिफेरल पर डकैती, लूट की घटनाओें में व थाना नौहझील, मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 28/20 धारा 395 भादवि एवं अ0स0ं 29/20 धारा 395 भादवि एवं अन्य कई अभियोगों में वांछित तथा एक्सल गैंग के रू0 02 लाख के कुख्यात इनामी अपराधी अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा साहसिक मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
अभियुक्त का विवरणः- अनिल उर्फ जुथरा पुत्र रमेश निवासी बनपोई थाना मौहम्मदाबाद, फर्रूखाबाद हाल पता- नजफगढ़, नई दिल्ली।
बरामदगीः
1- 01 अदद रिवाल्वर 0.32 बोर मय 04 अद्द खोखा कारतूस व 02 मिस कारतूस
2- 01 पोनिया सिंगल बैरल बन्दूक 12 बोर
3- 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
4- 15 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 मिस कारतूस
5- 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस।
6- 02 अदद जिन्द कारतूस 315 बोर ।
7- 02 अदद एक्सल
8- 08 अदद नुकीली कील, हथौडा, एक पर्स मय दीगर कागजात
9- 01 अर्टिगा कार ।
घटनास्थल का दिनांक समय/ स्थानः- दिनांक 26-10-2020, बाजवा कट से आगरा यमुना एक्सपे्रस-वे, सर्विस रोड के पास ग्राम पारसौली,थाना नौहझील जनपद मथुरा, समयः लगभग 18.55 बजे।
एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा घुमन्तू समुदाए के अपराधिक गिरोह के अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु आदेश दिये गये थे। उक्त के क्रम में कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ/ गौतमबुद्धनगर के निर्देशन मेें उप निरीक्षक ब्रहम प्रकाश द्वारा टीम गठित कर घुमन्तू समुदाए के पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 26-10-2020 को मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा को सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे पर लूटपाट करने वाला गैंग यमुना एक्सपे्रस-वे पर नौहझील थाना क्षेत्र में कोई गंभीर घटना कारित करने के लिए सक्रिय है। तदोपरान्त इस सूचना को विकसित करके नोएडा एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना नौहझील से सम्पर्क स्थापित करने के उपरान्त जब संयुक्त रूप से ग्राम पारसौली के जंगल मेें पहॅुचे तो वहाॅ पर एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी दिखाई दी और जब उसके समीप पहॅुचे तो चार व्यक्ति संदिग्ध गाड़ी की तरफ जाने लगे। पुलिस टीम द्वारा पुलिस होने का परिचय देते हुए रूकने के लिए कहा गया तो उन व्यक्तियों ने पुलिस वालों को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी, बदमाशोें द्वारा की गयी फायरिंग मेें आरक्षी देवदत्त एवं आरक्षी राजन कुमार घायल हो गये। उसके पश्चात पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग मेें एक बदमाश घायल होकर गिर गया तथा 03 बदमाश अंधेरा/घना जंगल होनेे के कारण मौके से भाग गये। उसके पश्चात घायल बदमाश एवं दोनोे आरक्षियोें को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नौहझील ले जाया गया, वहाॅ से गंभीर रूप से घायल बदमाश को जिला अस्पताल मथुरा के लिए रैफर किया गया, जिला अस्पताल के चिकित्सकोें ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत अपराधी की शिनाख्त अनिल उर्फ अमित उर्फ अमित जूथरा उर्फ अंकित चैहान उर्फ झमूरा पुत्र स्व0 राजेन्द्र उर्फ रमेश निवासी गेयसिंहपुर, थाना मौहम्मदाबाद, जनपद फर्रूखाबाद के रूप मेें हुई। मृतक अपराधी अनिल उर्फ अमित उर्फ अमित जूथरा उर्फ अंकित चैहान उर्फ झमूरा (उम्र लगभग 28 वर्ष) उपरोक्त की आपराधिक गतिविधियोें के सम्बन्ध मेें छानबीन करने पर यह तथ्य प्रकाश मंें आया कि मृतक अपराधी अनिल उर्फ अमित द्वारा अपने गिरोह के साथ उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के विभिन्न जिलोें मेें हाईवे एवं एक्सपे्रस वे मार्ग पर एक्सल फेककर, सड़क पर कील डालकर गाड़ी मेें पंचरकर करके, लूट, डकैती एवं डकैती के साथ दुष्कर्म की घटनाओें को अंजाम देने के साथ साथ, घरो मेें घुसकर लूट, डकैती जैसी दुर्दान्त घटनाओें को अंजाम भी दिया जाता था। मृतक बदमाश अनिल उर्फ अमित उर्फ अमित जूथरा उर्फ अंकित चैहान उर्फ झमूरा द्वारा लूट, डकैती की वारदात को अंजाम देते समय घर के सदस्योें एवं सवारियोें के साथ मारपीट करके उनको घायल कर देने तथा दुव्र्यवहार करने की कई घटनाऐें कारित की गयी है।
मृतक अभियुक्त अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा, उपरोक्त के सम्बन्ध में अब तक की गई छानबीन से निम्नवत् आपराधिक इतिहास प्राप्त हुआ हैः-
क्र0स0ं मु0अ0सं0 धारा नाम थाना जनपद
1 413/2019 392 भादवि टप्पल अलीगढ
2 28/2020 395 भादवि नौहझील मथुरा
3 163/2020 395,397 भादवि सदर पलवल पलवल हरियाणा
4 29/2020 395 भादवि नौहझील मथुरा
5 21/2020 6/25 आम्र्स एक्ट, 365,377,395,397 भादवि हथीन पलवल, हरियाणा
6 165/2020 25/54/59 आम्र्स एक्ट, 379ए भादवि हथीन पलवल, हरियाणा
7 162/2020 25/54 आम्र्स एक्ट, 379ए भादवि सदर पलवल पलवल, हरियाणा
8 423/20 307 भादवि नोहझील मथुरा
9 424/20 3/25 आम्र्स एक्ट नोहझील मथुरा
10 425/20 3/25 आम्र्स एक्ट नोहझील मथुरा
11 426/20 3/25 आम्र्स एक्ट नोहझील मथुरा
उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना नौहझील, मथुरा पर मु0अ0सं0ः423/20 धारा 307 भादवि, मु0अ0स0ं 424/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, मु0अ0स0ं 425/20 धारा 3/25 आमर्स एक्ट तथा मु0अ0स0ं 426/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।