एसटीएफः आई0पी0एल0 ट्राफी के दो सट्टेबाज गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
गोरखपुर 31 अक्टूबर।दिनाकः 30.10.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को क्रिकेट की आई0पी0एल ट्राफी के सट्टेबाज प्रशान्त जायसवाल व विवेक चैधरी को सट्टेबाजी में प्रयुक्त उपकरण एवं सट्टेबाजी से प्राप्त धन के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- प्रशान्त जायसवाल पुत्र प्रदीप कुमार जायसवाल निवासी मोहल्ला गीता प्रेस, शिवपुर, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर
2- विवेक चैधरी पुत्र शिवशंकर चैधरी निवासी मोहल्ला मोहनापुर, पादरी बाजार, थाना शाहपुर जनपद, गोरखपुर
बरामदगीः
1- नकद रू0-86000/- नकद।
2- 05 अदद मोबाइल फोन जिसमे एक अदद डिब्बा फोन है।
3- एक अदद डायरी जिसमें सट्टे का आंकड़ा अंकित है।
4- दो अद्द रजिस्टर जिसमें सट्टे का आंकड़ा अंकित है।
7- दो (02) अदद चेक विभिन्न बैंकों के विभिन्न खाता धारकों द्वारा निर्गत, इन चेकों का प्रयोग सट्टेबाज गिरवी के तौर पर रखता था।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः-
थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर क्षेत्रान्तर्गत ईस्टर्नपुर पादरी बाजार मोहल्ला, दिनांकः 30-10-2020 को समय 22ः30 बजे रात्री।
आई0पी0एल0-2020 क्रिकेट मैच शुरू होने के बाद एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को सूचनायें प्राप्त हो रही थी कि वर्तमान में चल रहे आई0पी0एल0 मैच 2020 में बेटिंग एक्सचेन्ज बनाकर के लोगों को जोड़ कर प्रत्येक मैच में सट्टा बाजी का काम संगठित गिरोह संचालित कर रहा है, जिसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री डी0के0 शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
     अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक-30.10.2020 को ज्ञात हुआ कि थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर क्षेत्रान्तर्गत ईस्टर्नपुर पादरी बाजार मोहल्ला में आई0पी0एल0 ट्राफी के मैचों में सट्टा खेला जा रहा है। इस सम्बन्ध में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के प्राविधानों के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर द्वारा बन्द स्थान की तलाशी हेतु वारण्ट प्राप्त किया गया। तत्पश्चात निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0, फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुये उक्त ईस्टर्नपुर पादरी बाजार मोहल्ला के मकान पर दबिश दी गयी तो सट्टा खेलते हुए उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से व उक्त कमरे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
     पूछताछ से प्रशान्त जायसवाल ने बताया कि ईस्टर्नपुर पादरी बाजार मोहल्ला निवासी मनीष कुमार यादव के मकान को द्वितीय तल पर एक कमरा रू0 5000/-प्रतिमाह के दर से किराये पर लेकर आई0पी0एल0 के मैचों में सट्टेबाजी लगवाता था यह स्वंय इसका गैंग लीडर है। ये दोनों इस वर्ष आई0पी0एल0 के शुरूवात से ही सट्टा खेल रहे हैं। इस सट्टेबाजी में प्रशान्त जायसवाल भी स्थानीय बुकी का काम करता था इसका सम्पर्क बाहर के बुकी से था जो इनको अलग फोन लाइन उपलब्ध कराकर सट्टे के भाव की कमेण्ट्री करवाता रहता है। प्रशान्त जायसवाल द्वारा ही स्थानीय लोगो से टीमों के मौजूदा भाव के आधार पर उन से मोबाईल पर सट्टा लगवाता था। मैच समाप्त होने के उपरान्त अगले दिन ये लोग सट्टेबाजों से पैसा वसूलते हैं। दिनांक 30.10.2020 को आई0पी0एल0 में किंग्स इलेवन पंजाब व राजस्थान रायल के बीच मैच का भाव 19-21 का था। यदि किग्स इलेवन पंजाब की टीम जीत जाती तो उस टीम पर लगाये गये सट्टे पर सट्टेबाजो को 1000 रूपये पर 1900 रू0 अतिरिक्त मिलता। यदि राजस्थान रायल की टीम जीत जाती तो राजस्थान रायल टीम पर लगाये गये सट्टे पर सट्टेबाजों को 1000 रूपये पर 2100/ अतिरिक्त मिलता। प्राप्त चेकों के बारे में पूछने पर बताया कि ये चेकों को सट्टेबाजो से गिरवी के तौर पर रखते थे। जिस मोबाइल फोन पर सट्टे की भाव की कमेण्ट्री आती रहती है उसे डिब्बा फोन भी कहते है। बाहर के बुकी के बारे में बताया कि बुकी का सम्पर्क राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर है।उसी के द्वारा प्रशान्त जायसवाल को 4000 रू0 प्रतिमाह पर डिब्बा फोन का लाईन उपलब्ध कराया गया था।
       गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना शाहपुर जनपद गोरखपुऱ पर दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 1375/2020 धारा-3/4 उ0प्र0 सार्वजिनक जुआ अधि0 व घारा 201, भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।