वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अक्टूबर। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक द्वारा मुख्यमंत्री के प्रमुच सचिव एस पी गोयल के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 30 अप्रैल 2018 को भेजा पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं पहुंचा। राम नाइक ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को कथित रूप से कहा था कि इंदिरानगर, लखनऊ निवासी अभिषेक गुप्ता ने उन्हें बताया कि हरदोई स्थित उनके पेट्रोल पम्प में अतिरिक्त भूमि हेतु प्रस्ताव एस पी गोयल के पास लंबित है, जो इस काम के लिए 25 लाख रुपये मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने के कारण निर्णय नहीं हो रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के जन सूचना अधिकारी महेंद्र विक्रम सिंह ने अपने उत्तर में बताया कि यह पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय के अभिलेखों में उपलब्ध नहीं है। नूतन के अनुसार यह आश्चर्यजनक है कि राज्यपाल का मुख्यमंत्री को सीधे भेजा पत्र भी अभिलेखों में मौजूद नहीं है।
एसपी गोयल पर राज्यपाल का पत्र मुख्यमंत्री को प्राप्त नहीं - डॉ नूतन ठाकुर