एस0टी0एफ0 : हत्या में वांछित 50,000/- का इनामी गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 अक्टूबर। दिनाॅंकः 07-10-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत से हत्या की घटना में वांछित रू0 50,000/- के इनामी अपराधी मंगली को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- मंगली पुत्र पूरनलाल नि0 मो0 दुर्गा प्रसाद, कस्बा व थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत।
बरामदगीः-
1- एक अदद देषी तमंचा .315 बोर
2- चार अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3- एक अदद सैमसंग मोबाइल
4- रूपये 1,000/- नगद


गिरफ्तारी का स्थान व दिनंाक:-
बीसलपुर चैराह ईदगाह के पास थाना बीसलपुर, पीलीभीत दिनांक 07.10.2020 समय 21.40 बजे।  


एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर के ओम प्रकाश पर मंगली, हरिशंकर और गनेश ने मिलकर हमला कर दिया, जिससे ओम प्रकाश को गंम्भीर चोटे आयी, जिसकी इलाज के दौरान मत्यु हो गयी। अभियुक्त हरिशंकर व गनेष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा मंगली वांछित चल रहा है, जिस पर रू0 50 हजार का पुरस्कार भी घोषित है, अपने भाई से मिलने आने वाला हैै। इस सूचना पर निरीक्षक श्री अजय पाल सिंह के नेतृत्व में हे0का0 प्रो मोअज्जम अली, हे0का0 प्रो0 जगवीर सिंह, का0 शिव ओम पाठक, कान्0 रामजी लाल, व कमाण्डो नरेन्द्र राणा की एक टीम गठित कर थाना बीसलपुर पुलिस को साथ लेकर ईदगाह चैराह के पास से अभियुक्त मंगली उपरोक्त को आवष्यक बल प्रयोग कर  गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
      पूछताछ पर अभियुक्त मंगली ने बताया कि दिनांक 08.10.2017 को उसके द्वारा अपने भाई सलारू की मारपीट का बदला लेने हेतु अपने साथी हरिशंकर पुत्र फिरंगी लाल व गनेश पुत्र महेन्द्र निवासी मो0 दुर्गा प्रसाद कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत के साथ मिलकर ओमप्रकाश पुत्र शिवदयाल कि, खेत की रखवाली करते समय लाठी डण्डो से पीटकर घायल कर दिया था, बाद में उसे पता चला कि इलाज के दौरान ओमप्रकाष की मौत हो गयी। उसके बाद वह भागकर अपने बच्चों के साथ सोनीपत मे रहा, फिर कुछ समय बाद दिल्ली आ गया, वहां रेहढ़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था, काफी समय बाद अपने भाई से मिलने के लिए यहाॅ आया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 512/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त मंगली का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 43/05 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना बीसलपुर, पीलीभीत।
2. मु0अ0सं0 64/06 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना बीसलपुर, पीलीभीत।
3. मु0अ0सं0 131/07 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बीसलपुर, पीलीभीत।
4. मु0अ0सं0 1091/08 धारा 8/18/20 छक्च्ै ।बज थाना बीसलप, पीलीभीत।
5. मु0अ0सं0 572/11 धारा 302 भादवि थाना बीसलपुर, पीलीभीत।
6. मु0अ0सं0 757/15 धारा 8/18/20 छक्च्ै ।बज थाना बरखेड़ा, पीलीभीत।
7. मु0अ0सं0 759/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बरखेड़ा, पीलीभीत।
8. मु0अ0सं0 987/17 धारा 308, 323, 504, 506 भादवि थाना बीसलपुर,पीलीभीत।