वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अक्टूबर। लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस के लिए एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। यह वीडियो सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन के मेंबर आशुतोष मिश्रा की है। आशुतोष मिश्रा लखनऊ के गोमती नगर के विकल्प खंड में रहते हैं। इन्होंने 2019 में कुछ मुकदमे किये थे, जिसमें इनको काफी दिनों से कोई भी मुकदमे में स्पष्ट प्रक्रिया नहीं मिल पा रही थी। जिसमें इन्होंने कल शाम को फेसबुक लाइव के माध्यम से कुछ कंप्लेंट डाली थी और उन्होंने उस फेसबुक लाइव के माध्यम से यह भी बोला था कि अगर 12 घंटे के अंदर इसका हल नहीं निकला तो यह जान भी दे सकते हैं।
इस वीडियो का संज्ञान तेजतर्रार एवं ईमानदार छवि की डीसीपी ईस्ट चारू निगम ने लिया। तुरंत उन्होंने अपने सबोर्डिनेट को आदेश दिया कि इनसे मिलकर इनकी परेशानियों को हल किया जाये। बाद में वीडियो के माध्यम से आशुतोष ने भी स्वीकार किया कि इनकी परेशानियां हल हो गई। और इन्होंने यूपी पुलिस को एवं लखनऊ कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों को धन्यवाद भी कहा।
डीसीपी चारू निगम लगातार अपने क्षेत्र में पैनी नजर बनाई हुई है। डीसीपी दूसरों के सुख दुख में वह हमेशा ही खड़ी नजर आई हैं जो कि इस वीडियो के माध्यम से भी यह स्पष्ट हो जाता है कि *जितनी कठोर डीसीपी ईस्ट दिखती है उतनी है नहीं।
डीसीपी ईस्ट चारू निगम : मित्र पुलिस का दूसरा नाम