डीजीपी द्वारा बारावफात के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के दिये गए दिशा निर्देश

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अक्टूबर। एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, कमिश्नरेट लखनऊ/गौतमबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद को बारावफात के अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार व उ0प्र0 शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन में निहित निर्देशों के अनुरूप पर्व को मनाये जाने हेतु जनमानस को जागरूक किये जाने तथा उ0प्र0 शासन द्वारा दिनाॅकः 09.10.2020 को व मुख्यालय स्तर से दिनाॅकः 10.10.2020 को आगामी त्यौहारो के परिपे्रक्ष्य में निर्गत विस्तृत दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये उक्त के क्रम में पुनः निम्न निर्देश दिये गये:-
ऽ त्यौहार रजिस्टर में विगत वर्षो की प्रविष्टियों का अध्ययन करके पुराने एवं सम्भावित प्रकरणों का सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर त्वरित समाधान कराना सुनिश्चित करें ।
ऽ सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे ट्विटर/व्हाट्सएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम आदि विभिन्न प्लेटफार्मो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। आपत्तिजनक पोस्ट/अफवाहों का तत्काल सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाय तथा अफवाहो का खण्डन किया जाय।
ऽ असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी समीक्षा कर वैधानिक कार्यवाही की जाय। अभिसूचना तंत्र को और सक्रिय किया जाय। 
ऽ पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर सभ्रान्त नागरिकांे, शान्ति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों आदि का सक्रिय सहयोग लिया जाय। 
ऽ जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों एवं अन्य स्थानों पर भी और प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग करायी जाय।