वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अक्टूबर। एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, कमिश्नरेट लखनऊ/गौतमबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद को बारावफात के अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार व उ0प्र0 शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन में निहित निर्देशों के अनुरूप पर्व को मनाये जाने हेतु जनमानस को जागरूक किये जाने तथा उ0प्र0 शासन द्वारा दिनाॅकः 09.10.2020 को व मुख्यालय स्तर से दिनाॅकः 10.10.2020 को आगामी त्यौहारो के परिपे्रक्ष्य में निर्गत विस्तृत दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये उक्त के क्रम में पुनः निम्न निर्देश दिये गये:-
ऽ त्यौहार रजिस्टर में विगत वर्षो की प्रविष्टियों का अध्ययन करके पुराने एवं सम्भावित प्रकरणों का सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर त्वरित समाधान कराना सुनिश्चित करें ।
ऽ सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे ट्विटर/व्हाट्सएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम आदि विभिन्न प्लेटफार्मो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। आपत्तिजनक पोस्ट/अफवाहों का तत्काल सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाय तथा अफवाहो का खण्डन किया जाय।
ऽ असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी समीक्षा कर वैधानिक कार्यवाही की जाय। अभिसूचना तंत्र को और सक्रिय किया जाय।
ऽ पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर सभ्रान्त नागरिकांे, शान्ति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों आदि का सक्रिय सहयोग लिया जाय।
ऽ जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों एवं अन्य स्थानों पर भी और प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग करायी जाय।
डीजीपी द्वारा बारावफात के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के दिये गए दिशा निर्देश