अखिलेश ने विजयादशमी पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि अन्याय और अहंकार की ताकतें हमेशा पराजित होती रही हैं


वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 24 अक्टूबर। अखिलेश यादव ने विजयादशमी पर्व पर बधाई देते हुए कहा है कि अन्याय और अहंकार की ताकतें हमेशा पराजित होती रही हैं। न्याय और सत्य की जीत होती है।
     श्री यादव ने कहा कि विजयादशमी पर्व का यही संदेश है कि नकारात्मक सोच और सामाजिक सौहार्द को हानि पहुंचाने वाली ताकतों का विरोध हर स्तर पर होना चाहिए। हमें विजयादशमी का पर्व मिलजुलकर मनाना चाहिए। अन्याय, अनीति और उत्पीड़न करने वाले को समाज कभी मान सम्मान नहीं देता है।