अभिलेखों में हेराफेरी कर ज़मीन हथियाने के अपराध में दो शातिर गिरफ्तार


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अक्टूबर। पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडे के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर के मार्गदर्शन तथा सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी व प्रवीण मलिक सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 20:10 2020 को प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज जी0 डी0 शुक्ला की टीम के द्वारा अभिलेखों में हेराफेरी कर धोखाधड़ी के अपराध में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया l
      हरिश्चंद्र निवासी ग्राम मदनपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ के पुत्र न होने के कारन उनकी एकमात्र पुत्री निर्मला देवी को अपने पिता हरिश्चंद्र की जमीन विरासत में मिली थीl करीब 6 वर्ष पूर्व इस जमीन की रजिस्ट्री अतुल श्रीवास्तव, आशीष कुमार शुक्ला व अंकुर अग्रवाल ने एक फर्जी महिला निर्मला देवी को खड़ा करके अतुल कुमार श्रीवास्तव के नाम जमीन रजिस्ट्री करा लिया थाl जब 2018 में निर्मला देवी की मृत्यु हो गई इनके लड़के राजेश कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव जब कचहरी में ज़मीन अपने नाम से कराने गए तब उन्हें ज्ञात हुआ कि निर्मला देवी की जमीन 2014 में अतुल श्रीवास्तव के नाम से रजिस्ट्री हो चुकी हैl इन लोगों के द्वारा रजिस्ट्री की कॉपी निकलवाने के पश्चात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 566/20 धारा 420 467 468 471 आईपीसी दर्ज किया गया और आज दिनांक 20 10 2020 को अभियुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव वा अंकुर अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गयाl
       सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि अभी फर्जी महिला निर्मला देवी व निर्मला देवी का पहचान करने वाला आशीष शुक्ला गिरफ्तारी हेतु शेष है, जिसके प्रयास किए जा रहे हैंl आशीष शुक्ला जो थाना पीजीआई क्षेत्र में रहता है, इसके खिलाफ अनेक फ्रॉड के मुकदमे दर्ज है l