वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 अक्टूबर। जनपद बाराबंकी के ग्राम सेठमऊ पिपरी में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा के नेतृत्व में दुराचार पीड़िता के घर गया था और पीड़ित परिवार से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने सम्पूर्ण प्रकरण की न्यायिक जांच कराये जाने, आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फस्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाये जाने, पीड़िता के परिजनों को 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता, पीड़िता के भूमिहीन परिवार को भूमि का पट्टा दिये जाने एवं आवास उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। पत्र की प्रति संलग्न है।
श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’ ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से उपरोक्त मांगों की व्यवस्था पीड़ित परिवार को सुनिश्चित कराये जाने हेतु पत्र लिखकर अनुरोध किया है। पत्र की प्रति संलग्न है।
आराधना मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ग्राम सेठमऊ पिपरी में दुराचार पीड़िता के घर गया