वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अन्तर्गत चयनित आजमगढ़ एयरपोर्ट के ओ0एल0एस0 सर्वे रिपोर्ट में चिन्हित विन्ध्याचल पुत्र शिवजटा चौबे के मकान की ऊँचाई कम किए जाने हेतु निर्माण कार्यों की मूल्यांकित धनराशि 7,36,510 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आदेशानुसार जिलाधिकारी, आजमगढ़ और निदेशक नागरिक उड्डयन, लखनऊ द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जनरल मैनेजर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार चिन्हित अवरोधों को दूर करने/हटाए जाने हेतु कार्ययोजना के अनुसार ही कार्य सम्पादित किया जाए।: रेहान अब्बास
आजमगढ़ एयरपोर्ट के ओ0एल0एस0 सर्वे रिपोर्ट में चिन्हित भवनों को मुआवजा स्वीकृत