विभिन्न जनपदों में रिक्त चल रही उचित दर की दुकाने शीघ्र ही आवंटित - अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 सितम्बर। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रिक्त चल रही 2760 उचित दर की दुकानों को विशेष अभियान चलाकर तत्काल प्रभाव से आवंटित किये जाने के निर्देश दिए, जिसके क्रम में खाद्यायुक्त स्तर से जनपदों को नियमानुसार आवश्यक कार्ययोजना बनाते हुये रिक्त उचित दर दुकानों के सापेक्ष स्वयं सहायता समूहों को चयनित किये जाने की कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यह जानकारी अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने दी।
     श्री दुबे ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रिक्त उचित दर दुकानों के सापेक्ष नयी दुकानों के आवंटन में स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता प्रदान करते हुये स्वयं सहायता समूहों को आगामी 30 सितम्बर तक चयनित किया जाना है।
     उल्लेखनीय है कि उचित दर दुकानों से होने वाले आर्थिक लाभ के क्षेत्र को और विस्तार देने के उद्देश्य से, रिक्त दुकानों के सापेक्ष स्वयं सहायता समूहों को प्रथम वरीयता प्रदान करते हुये दुकान आवंटित किये गये के निर्देश पूर्व में दिये गये, जिसके क्रम में अब तक 220 स्वयं सहायता समूहों को उचित दर दुकानों का आवंटन किया जा चुका है।
     अपर खाद्य आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में जहां स्वयं सहायता समूह के आवदेन नहीं प्राप्त होते है, वहाँ एक साथ 03 अक्टूबर 2020 को प्रस्ताव की तिथियाॅ निर्धारित कर ग्राम सभा की खुली बैठक में उचित दर विक्रेता के चयन हेतु प्रस्ताव कराया जायेगा। कतिपय जनपदों जहाँ पर रिक्तियों के सापेक्ष पूर्व से तिथियाॅ निर्धारित हैं वहाँ बैठक की कार्यवाही निर्धारित तिथि पर की करायी जायेगी। 03 अक्टूबर 2020 को जिन ग्राम सभाओं मंे कतिपय कारणों वश बैठकें नहीं हो पायें, वहाॅ 10 अक्टूबर 2020 को बैठक सम्पन्न करायी जायेगी, और अपरिहार्य कारणों वश यदि इन दोनों तिथियों को प्रस्ताव हेतु बैठक नहीं हो पाती है, तो वहाँ प्रत्येक दशा में 17 अक्टूबर 2020 को बैठक अवश्य आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों पर रिक्त दुकानों के सापेक्ष नवीन उचित दर दुकानों की नियुक्ति की कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में जनपदों को निर्देश दे दिये गये हैं।- सरिता वर्मा