श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने वरि0 पत्रकार जमुना प्रसाद बोस, एस०एल० सिंह, बी०बी सिंह चौहान को दी विनम्र श्रद्धांजलि


- जमुना प्रसाद बोस एक कुशल पत्रकार व ईमानदार राजनेता थे । वे एक सोशलिस्ट सामाजिक चेहरा भी थे। उनके निधन से IFWJ और UPWJU को अत्यंत पीड़ा हुई है। उनका जाना मेरी निजी क्षति भी है - के० विक्रम राव राष्ट्रीय अध्यक्ष 


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा  
लखनऊ 10 सितम्बर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जमुना प्रसाद बोस एवं वरिष्ठ पत्रकार एस०एल० सिंह और बी०बी सिंह चौहान को विनम्र श्रद्धांजलि दिया है।
     श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने कहा कि स्व0 बोस बाबू, एस०एल० सिंह एवं बी०बी सिंह चौहान IFWJ की उत्तर प्रदेश इकाई (UPWJU) के सम्मानित साथी थे। उनके जाने से यूनियन को अभूतपूर्व क्षति हुई है। इन लोगो ने उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के लिए बीते दिन बहुत कष्टकारी गुजरे । सबसे पहले तो हम सब लोगों ने अपने अभूतपूर्व साथी जमुना प्रसाद बोस को खोया और उसके बाद यूनियन के सदस्य एस०एल० सिंह एवं बी० बी सिंह चौहान की मृत्यु ने हम सबको झकझोर कर रख दिया ।
      उन्होंने आगे बताया कि दिवंगत साथी एस०एल० सिंह व् वरिष्ठ पत्रकार बी०बी सिंह चौहान लखनऊ के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकारों में से एक थे। स्व0 जामुन प्रसाद बोस व् एस० एल सिंह जी IFWJ के राष्ट्रीय पार्षद भी रहे थे । उनके असमय जाने से यूनियन को अपूरणीय  क्षति हुई है। कोरोना काल में हम सबकी जिम्मेदारी कई गुना बढ़ सी गई है । इसीलिए कोरोना महामारी से बचते हुए कार्य करने और दफ्तर और घर की दोहरी चिंता हर समय सताती रहती है। ऐसे में इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( IFWJ ) की राज्य इकाई यूपी०डब्ल्यू०जे०यू० (UPWJU) अपने दिवंगत हुए साथियों को सादर नमन करता है और सभी पत्रकार साथियों से बेहद ही सतर्क रहकर कार्य करने की अपील करता है ।