सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत 2020-21 में 77.95 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 15 सितम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत अब तक करीब 6295.96 करोड़ रूपये व्यय करते हुए 22.51 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में 77.95 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है एवं 29479 परिवारों को पूर्ण 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्व में 26 करोड़ मानव दिवस का लक्ष्य अनुमोदित किया गया था, लेकिन प्रदेश की मानव दिवस सृजन में प्रगति को देखते हुए भारत सरकार ने प्रदेश का अनुमोदित श्रम बजट 35 करोड़ मानव दिवस कर दिया है।
      उल्लेखनीय है कोविड-19 महामारी में लाॅकडाउन अवधि के दौरान लाखों की संख्या में प्रदेश में वापस आये प्रवासी श्रमिकों को रोजगार की व्यवस्था करने के लिए अप्रैल 2020 से अब तक 94.15 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है, जिनमें 11.44 लाख प्रवासी श्रमिक हैं। श्रमिकों को 4515.32 करोड़ रूपये मजदूरी का भुगतान करके तालाबों, नदियों का पुनरोद्धार, चेकडैम, कूपों, मार्गों आदि के 5.36 लाख कार्य शुरू कराये गये हैं। इसके अलावा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत चयनित 31 जनपदों में 5.83 करोड़ मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं तथा करीब 1767 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय एवं 176589 कार्य पूर्ण हो चुके हैं।- सरिता वर्मा