साईबर क्राइम : फर्जी वेबसाइट द्वारा फर्जी ई. रवन्ना, रायल्टी पेपर की ठगी करने वाले गिरफ्तार

 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 सितम्बर। दिनांक 24ण्09ण्2020 को फर्जी वेबसाइट बनाकर माइनिंग के परिवहन हेतु वाहनो के  फर्जी ई.रवन्ना ;मडड11 रायल्टी पेपरद्ध जारी कर ठगी करने वाले गिरोह के अभियुक्तगण शिवाँशु रस्तोगी व जीवनलाल सिंह  को साइबर क्राइम थाना लखनऊ ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।       
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण. 
1ण् शिवाँशु रस्तोगी पुत्र जयहिन्द रस्तोगी निवासी 928 अकब बजाजा थाना नगर कोतवाली जनपद अयोध्या। 
2ण् जीवनलाल सिंह उर्फ बबलू पटेल पुत्र मातादीन निवासी मनकवार थाना घुरपूर जनपद प्रयागराज
बरामदगीः खनन विभाग की फर्जी वेबसाइट को प्रयोग करने में प्रयोग किया गया 01 अदद मल्टीमीडिया स्मार्ट मोबाइल फोनए व एक बैंक पासबुक 
गिरफ्तारी करने वाली टीम . 1. निरीक्षक अजीत कुमार यादवए 3ण् आरक्षी धनीश यादवए 4ण् आरक्षी शिवम यादवए 5ण् आरक्षी विवेक सिंह 
       उत्तर प्रदेश खनन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा शिकायते प्राप्त हो रही थी कि खनन विभाग में फर्जी ई.रवन्ना ;मडड11 रायल्टी पेपरद्ध बनाकर हजारो ट्रको से अवैध तरीके से बालूए मोरंग व गिट्टी की निकासी की जा रही है। जिससे सरकार को लगभग 2ए00ए00ए00ए000;दो सौ करोड़ द्ध राजस्व की क्षति हो चुकी है। उपरोक्त मामले में श्री सुभाष रंजन ;खनन अधिकारीद्ध  भू. विज्ञान और खनन निदेशालय खनिज भवन 27ध्8 राजा राम मोहन राय मार्ग लखनऊए उ0प्र0 द्वारा थाना साइबर क्राइमस लखनऊ पर मु0अ0सं0 01ध्2020 धारा 420ध्467ध्468ध्471 भा0द0वि0 व 66ए66सी आई0टी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 राम कुमार द्वारा अनावरण हेतु निर्दशित किया गया। जिसपर त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे उक्त अपराध को गंम्भीरता से लेते हुए एक कुशल टीम गठित की गई एवं तकनीकी संसाधनो के प्रयोग एवं सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयीए जिसमें पूर्व में अपराध में लिप्त अभियुक्त सचिन सिंह व अभियुक्त अभियुक्त अखिलेश प्रताप सिंह  को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 
      दिनांक 24ण्09ण्2020 को मुकदमा अपराध उपरोक्त के शिवाँशु रस्तोगी व जीवनलाल सिंह उपरोक्त   को खनन विभाग की फर्जी वेबसाइट को प्रयोग करने की संलिप्पता पाये जाने पर निरीक्षक अजीत कुमार यादव द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।  उपरोक्त गैंग के तार काफी ऊपर तक फैले हैए जिनके सम्बन्ध में विवेचना प्रचलित है। जाचोपरान्त साक्ष्य के आधार पर अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अन्य परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानो को भी अपराध व अपराधियो के सम्बन्ध में अवगत कराकर अभियुक्तो की धर पकड़ करने के निर्देश जारी किये गये है।