राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर के क्रियान्वयन के संबंध में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 सितम्बर। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में आज यहां योजना भवन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर विचार-विमर्श कर क्रियान्वयन की कार्ययोजना विकसित करने के संबंध में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।
       राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित कार्य समूह, करिकुलम एवम् पेडागॉजी, असेसमेन्ट एवम् इवैल्यूएशन, टीचर-कैपैसिटी बिल्डिंग एवम् रिकु्रटमेन्ट, टेक्नोलॉजी इन एजूकेशन, स्किल्स एण्ड कैरियर च्वाइसेस, स्टूडेण्ट सपोर्ट सिस्टम और गुड गवर्नेन्स इन इफिशिएन्ट रिसोर्सिंग के सदस्यों द्वारा क्रमवार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत कार्य कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श के उपरान्त अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा द्वारा अनुरोध किया गया कि जिन कार्य समूह ने समेकित प्रस्तुतीकरण न करके विषयवस्तु के आधार पर पृथक-पृथक प्रस्तुतीकरण किये हैं उनके द्वारा पुनः विचार कर समेकित रूप में क्रियान्वयन बिन्दु चिह्नित किये जायें।  साथ ही प्रस्तुति में क्रियान्वयन के ठोस बिन्दुओं को रेखांकित कर स्पष्ट एवम् समयबद्ध अल्पकालिक एवम् दीर्घकालिक कार्ययोजना निर्मित की जाये। प्रत्येक कार्य समूह द्वारा उक्तानुसार परिवर्धित कार्ययोजना का ड्राफ्ट एवम् 3-4 स्लाइड का पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन दिनांक 26-9-2020 तक ई-मेल- दमच2020ण्ेमबमकध्हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध कराया जाये। परिवर्धित कार्ययोजना में कार्यसमूहों द्वारा की गई संस्तुतियों को संयोजित कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की आगामी बैठक दिनांक 28-9-2020 में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
      बैठक में अशोक गॉगुली, पूर्व चेयरमैन, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली, सन्ध्या तिवारी, सेवानिवृत्त सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग(वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से), उदयभानु त्रिपाठी, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा, महेश चन्द पन्त, पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से), पवनेश कुमार, पूर्व परीक्षा नियंत्रक, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली (वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से) सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, शिक्षा निदेशक (बेसिक), विनय कुमार पाण्डेय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा), जयन्त कृष्णा, पूर्व सी0ई0ओ0, नेशनल स्किल डेवलपमेन्ट कारपोरेशन, नई दिल्ली (वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से), श्रीमती अमृता दास, फाउण्डर डायरेक्टर, इन्स्टीट्यूट फार कैरियर स्टडीज, लखनऊ, (वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से), डॉ0 उर्वशी साहनी, सी0ई0ओ0, स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउन्डेशन, लखनऊ,  विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती आर्यका अखौरी तथा जय शंकर दुबे तथा राघवेन्द्र सिंह (विशेष आमंत्री) इसके अतिरिक्त शासन एवम् निदेशालय के अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।- अभिषेक सिंह