राज्य परिवहन प्राधिकरण मोटरयान अधिनियम एवं अन्य वर्तमान महत्वपूर्ण प्रकरणों के संबंध में विचार करेगी 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 16 सितम्बर। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक आगामी 06 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे स्थानीय कार्यालय परिवहन आयुक्त, टिहरी कोठी के सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इस बैठक में मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-86 के प्रकरण/प्रशमन शुल्क एवं अन्य वर्तमान महत्वपूर्ण प्रकरणों के संबंध में विचार किया जायेगा।
     यह जानकारी सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण ओ0पी0सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक के एजेण्डा की सूची परिवहन विभाग के सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में देखी जा सकेगी। सभी संबंधित परमिटधारकों को पंजीकृत डाक से व्यक्तिगत सुनवाई हेतु नोटिस भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्राधिकरण के समक्ष नोटिस में दिये गये आर0टी0ओ0 कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।- रवि कुमार


Popular posts
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
16 जनवरी से प्रथम चरण में 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की कार्यवाही - अमित मोहन प्रसाद
Image
विधान सभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक लकी यादव को शपथ दिलायी
Image
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
अखिलेश यादव ने देशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भाईदूज की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की 
Image