पुलिस ने चलाया नो चाइल्ड लेबर अभियान, पांच बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
अयोध्या 26 सितम्बर। अपर पुलिस महानिदेशक महिला सम्मान प्रकोष्ठ के निर्देश पर मुकामी पुलिस ने नो चाइल्ड लेबर अभियान चलाया! संयुक्त पुलिस दल ने तमाम दुकानों और प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर वहां काम कर रहे पांच बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया! दुकान मालिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने नोटिस भी तामील करवाया।
     छापामारी के दौरान राम लखन फिल्म स्टोर अयोध्या पर हेल्पर का कार्य करता हुआ 17 वर्षीय रितिक पुत्र राघवेंद्र निवासी बीकापुर, मोहन स्वीट हाउस बागेश्वर अयोध्या मैं बर्तन धुलाई करता हुआ 17 वर्षीय शिव कुमार पुत्र जगनारायण निवासी बागेश्वर अयोध्या, मोहन स्वीट हाउस में ही हेल्पर का कार्य कर रहे 17 वर्षीय काश पुत्र विनोद काशी जनपद सीतापुर, न्यू कालिका भंडार रिकाबगंज में बेचने का कार्य करता हुआ 17 वर्षीय रक्षा राम पुत्र रामचंद्र यादव और आरजू फोटोस्टेट और साइबर कैफे हनुमानगढ़ी तिराहा सिविल लाइन मैं फोटो स्टेट करते हुए 17 वर्षीय दिलीप पुत्र राम प्रसाद निवासी खोजनपुर को पाया गया। सभी को कारोबारियों के चंगुल से मुक्त कराया गया। संयुक्त दल में उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, मुख्य आरक्षी अजय कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अशोक यादव, आरक्षी पवन कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोहित प्रताप सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनार्दन त्रिपाठी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पल्लवी सिंह शामिल थे।