प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सुनीता बंसल ने सहयोगियों सहित सेवा बस्ती डूडा कालोनी में स्वच्छ निर्मल जल हेतु वॉटर कूलर भेंट किया


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सेवा बस्ती डूडा कालोनी में स्वच्छ निर्मल जल हेतु वॉटर कूलर भेंट किया



          देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन कल सेवा बस्ती डूडा कालोनी हनुमानपुरम इंदिरा नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनीता बंसल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में महिला मोर्चा की बहनों के साथ वहां जाकर महिलाओं व बच्चों को फल वितरित करने के साथ ही सेवा बस्ती डूडा कालोनी में स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता को देखते हुए कालोनी के लोगों व आम जनमानस के लिए वॉटर कूलर (ब्लू स्टार ) RO सहित भेंट किया। ताकि सभी को  निरंतर स्वच्छ व निर्मल जल उपलब्ध होता रहे। सेवा बस्ती के लोगों ने इसके लिए अपार खुशी व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु व सदा स्वस्थ रहने की प्रार्थना की।