नवागत मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया

- ट्रैफिक, सफाई, जन समस्याओं का निपटारा, बडे प्रोजेक्ट्स का समय से पूरा कराना, त्यौहारों को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना प्राथमिकताएं-


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 16 सितम्बर। नवागत मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने आज अपरान्ह मण्डलायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताए बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में कई बड़े त्यौहार जैसे दशहरा, मोहर्रम, दीपावली, दुर्गापूजा आदि का आयोजन हैं जिस दौरान नगरवासियों को शान्त एवं सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकताओं में है।
      शासन की प्राथमिकताओं को तत्परता से लागू कराने व समाज के अन्तिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का लाभ पहुचाने का प्रयास किया जायेगा। जनहित के विकास कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप अभी खत्म नही हुआ है इसके लिये संदिग्ध केशों को चिन्हित कर, उनकी जांच करवाकर शीघ्र उनको चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ दिलाया जायेगा। व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे समय से लोगों को उसका लाभ मिले और कोविड-19 के संक्रमण का प्रकोप कम हो सके।
         रंजन कुमार 2000 बैच के आई0ए0एस0 है जो मूलतः नालन्दा बिहार के निवासी है। आई0ए0एस के रूप में सहायक मजिस्ट्रेट/सहायक कलेक्टर के रूप में अयोध्या से कार्य शुरू किया इसके बाद ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर, अलीगढ़ रहे तथा मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर के साथ जिलाधिकारी चित्रकूट, औरया, बलिया, बाँदा, बागपत, प्रतापगढ़, शामली, अमरोहा, गोरखपुर में कार्य किया। शासन में ग्राम्य विकास, राजस्व, सिंचचाई, चिकित्सा शिक्षा तथा वर्तमान में सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर कार्यरत थे। कमिश्नर के रूप में इनको मिर्जापुर के बाद लखनऊ मण्डल की सेवा करने का अवसर मिला है।


Popular posts
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
16 जनवरी से प्रथम चरण में 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की कार्यवाही - अमित मोहन प्रसाद
Image
विधान सभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक लकी यादव को शपथ दिलायी
Image
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
अखिलेश यादव ने देशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भाईदूज की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की 
Image