नवागत एसपी ने संभाला जिले का पदभार देर शाम किया पैदल मार्च


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ यस के सोनी  
रायबरेली 12 सितम्बर। नवागत पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज शाम जिले का कार्य भार संभाला लिया। चार्ज संभालते ही देर शाम दल बल के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और बाज़ारो का पैदल मार्च कर निरीक्षण किया। साथ ही शहर में मज़बूत पुलिसिंग का संदेश दिया। निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने व्यापारियों से बात की और उनकी समस्याओं को भी सुना और साथ ही पुलिस द्वारा और सहयोग  देने का भरोसा दिया। नए कप्तान ने व्यापारियों को बाज़ारों में अधिक से अधिकसी सीसीटीवी कैमरों को लगवाने पर जोर देने की बात कही।साथ ही कोरोना महामारी के चलते मास्क लगाने की और लोगों को जागरूक करने की भी सलाह दी। ज्ञात हो कि जनपद में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है जिसके चलते लखनऊ क्षेत्र से आईपीएस में कई तबादले किए गए जिसमें रायबरेली एसपी स्वप्निल ममगई को लखनऊ भेजते हुए उनके स्थान पर हमीरपुर जिले के एसपी श्लोक कुमार को रायबरेली का पदभार दिया गया है अब देखना यह होगा जनपद में बढ़ रहे अपराध पर नवांगत एसपी अंकुश लगा पाते हैं यह तो समय तय करेगा।