कोतवाली मुगलसराय वसूली की विजिलेंस जाँच शुरू  - डॉ नूतन ठाकुर


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 सितम्बर। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा वायरल की गयी थाना कोतवाली मुगलसराय, चन्दौली की कथित वसूली लिस्ट की जाँच विजिलेंस विभाग द्वारा की जा रही है। 
       जानकारी के अनुसार विजिलेंस ने अब तक अनिल सिंह, सौमित्र मुखर्जी सहित कई पुलिसवालों एवं कुछ पब्लिक के लोगों के बयान लिए हैं तथा गोपनीय रूप से भी मामले की छानबीन की है। अमिताभ ने डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी को थाना कोतवाली मुगलसराय, चंदौली की कथित वसूली लिस्ट को संलग्न कर कहा था कि इस हैण्डरिटेन लिस्ट से टोटल प्रति माह की वसूली रु० 35.64 लाख के अलावा 15 व्यक्तियो से अवैध खनन से रु० 12500 प्रति वाहन तथा पडवा कट्टा का काम करने वाले कबाड़ी से रु० 4000 प्रति वाहन होता है। इसमें गांजा दूकान का रु० 25 लाख भी शामिल है। उन्होंने इन तथ्यों की गहन जाँच की मांग की थी। 
     इस क्रम में जहाँ एक ओर एडिशनल एसपी चंदौली जाँच कर रहे हैं वहीँ विजिलेंस टीम भी अलग से जाँच कर रही  है।