वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 25 सितम्बर। आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के उल्लघन पर कुल 925 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 447 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
धारा-15(3) एवं 15(4)उ0प्र0महामारी अधिनियम व महामारी कोविड-19 विनियमावली-2020 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर माॅस्क, गमछा आदि न लगाने ,सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन व थूकने आदि पर कुल 25 लाख 16 हजार 389 लोगो का चालान किया गया ।
धारा-15(5)उ0प्र0महामारी अधिनियम व महामारी कोविड-19 विनियमावली- 2020 का उल्लघंन करने पर कुल 03 लाख 34 हजार 270 वाहनों चालान किये गये।
अबतक कुल 42 लाख 496 वाहनों का चालान किया गया तथा 74 हजार 55वाहनों को सींज किया गया ।
कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत प्रदेश में अबतक की गयी कार्यवाही