वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ यस के सोनी
रायबरेली 12 सितम्बर। जनपद में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है, लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। एक दिन पूर्व हुए एसपी स्वप्निल ममगाईं के तबादले के बाद कल उनकी विदाई हो गयी। आज हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार रायबरेली एसपी का अपना पद भार सँभाल सकते है। उनके पहुंचते ही जिले में बढ़े अपराध उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। क्योकि जनपद रायबरेली में चोरी लूट हत्या जैसे अपराध चरम पर है। अब देखना यह होगा कि नवांगत एसपी रायबरेली श्लोक कुमार जनपद के अपराध पर अंकुश लगा पाते है या नही यह तो समय तय करेगा। फिर हाल आज सुबह थाना क्षेत्र सरेनी अन्तर्गत उस समय हड़कम्प मच गया जब खेतों की रखवाली करने गए दलित युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में शव दिखाई दिया। जानकारी के मुताबिक सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बैशन मजरे गेगासो निवासी बचान (40 वर्ष) पुत्र महेश का शव शनिवार की सुबह गांव से बाहर व घर से लगभग 200 मीटर दूरी स्थित खेतों में रखी छप्परनुमा झोपड़ी में पड़ी चारपाई से लगभग 20 फीट दूर एवं रिपोर्टिंग पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में मिला। बताया जाता है कि युवक ने खेतों को बंटाई में ले रखा था और लगभग बीते 6 महीनों से उन्हीं खेतों की रखवाली के लिए वह रात में खेतों पर रहकर फसल की रखवाली करता था।
इनसेट
नाबालिक रोहित देख कर रह गया हैरान
रायबरेली। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह मृत युवक का पुत्र रोहित खेत की तरफ गया और वहां पहुंचकर नजारा देख सहम गया उसने बताया कि पिता के शरीर पर एक भी कपड़ा नही था उनके गले मे रस्सी व हाँथ भी फंसे थे। उसने तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े व युवक के शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे और देखते ही देखते वहां ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
इनसेट
फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा
रायबरेली। मामले को संदिग्ध देखते हुए फाॅरेंसिक टीम को बुलाया गया व घटनास्थल पर पहुंची फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लेते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इसके उपरांत शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की हत्या की ओर इशारा करते हुए आशंका जताई है।
इनसेट
पिता ने बेटे की हत्या की गई
रायबरेली। मृतक के पिता महेश की मानें तो उनका कहना है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बचान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे मां शान्ती,पत्नी सुनीता,पुत्र मोहित (14),रोहित (12),सोहित (8),छोटू (6) व पुत्री केतनी (2) को रोता बिलखता छोंड़ गया।
इनसेट
पीएम रिपोर्ट के बाद मामले की तस्वीर साफ होगी-सीओ
रायबरेली। हत्या या फिर आत्महत्या के सवाल पर क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्र पाल सिंह द्वारा जवाब देते हुए कहा गया कि यह जांच का विषय है, फाॅरेंसिक टीम व पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी और तभी मौत के कारण का पता चलेगा कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई है!फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।