इन्द्रकान्त त्रिपाठी हत्याकांड की जांच मा0 उच्च न्यायालय से हो 


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 15 सितम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दु्बे ने महोबा के इन्द्रकान्त त्रिपाठी हत्याकांड की जांच मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीष से कराने की मांग करते हुये कहा कि सरकार आरोपित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पर प्रभावी और तात्कालिक कार्यवाही करने में इतनी ढिलाई क्यों दिखा रही है? जबकि वायरल वीडियो तथा स्थानीय साक्ष्यों के आधार पर तत्कालीन एस0पी0 और थानेदारों को जेल में होना चाहिये।            
     आज जारी बयान मेें श्री दुबे ने कहा कि इस स्पष्ट हत्याकांड में सरकार द्वारा एस0 आइर्0 टी0 गठित करने से सरकार की मंषा पर सवालिया निशान उठ रहे हैं एक तरफ तो सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रही है दूसरी तरफ आई0पी0एस0 अधिकारियों की एस0आई0टी0 गठित कर घटना की जांच कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक आइ0पी0एस0 दूसरे आइ0पी0एस0. की निष्पक्ष जांच नहीं कर सकता है साथ ही अनावश्यक विलम्ब से साक्ष्यों को भी मिटाने अथवा कमजोर करने का कुचक्र रचने की सम्भावना है।  
      श्री दुबे ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जाँच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वारा कराने से अपराधियों की कलई खुल जायेगी और पीडि़त परिवार को इन्साफ मिल सकेगा।