एसटीएफ0: अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, करोडो का माल बरामद  

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
चन्दौली 21 सितम्बर। दिनांक 21-09-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्कर गिरफ्तार, 978 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 02 करोड़ रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- मोईन पुत्र अशहाक निवासी मुडईमा, थाना डिढ़ौली, जनपद अमरोहा।
2- रियाजुन पुत्र नजरूल निवासी मुडईमा, थाना डिढ़ौली, जनपद अमरोहा।


गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगीः  
1- 978 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाॅजा) (अनुमानित मूल्य लगभग 02 करोड़ रूपये)
2- 01 अदद कण्टेनर ट्रक-यू0पी0-21-सीएन-8313
3- 02 अदद मोबाइल
4- रू0 5,000/- नगद।


गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान-
दिनांक 21-09-2020 जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत चकिया चैराहा के पास।


       एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में विनोद कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
  अभिसूचना संकलन के दौरान आरक्षी पुलिस अभय विक्रम सिंह एसटीएफ, फील्ड इकाई, वाराणसी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक कण्टेनर ट्रक में भारी मात्रा में गाॅंजा बिहार की तरफ से जी0टी0 रोड से लाया जा रहा हैं। इस सूचना पर विष्वास करते हुए निरीक्षक पुनित परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक अरविन्द सिंह, उ0नि0 आलोक सिंह की एक टीम गठित कर नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत चकिया चैराहे के पास से 02 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी की गयी।
 पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद कण्टेनर ट्रक नं0-यू0पी0-21- सीएन-8313 षहनवाज निवासी नीली खेडी, थाना डिढौली, जनपद अमरोहा का है। उक्त कण्टेनर ट्रक में गाॅंजा छुपाकर तस्करी का काम किया जाता है। इस कण्टेनर ट्रक को सोनू पुत्र उस्मान निवासी नीली खेड़ी थाना, डिढ़ौली जनपद अमरोहा के कहने पर हमलोग गाॅंजा पहुचाने के लिये सलूर घाटी आन्ध्र प्रदेश लेकर गये थे। सोनू का एक आदमी पहले से ही सलूर घाटी पहुंच गया था, जिसके साथ मिलकर हम लोग गाॅंजा लोड कर मथुरा के लिये ले जा रहे। मथुरा पहुॅंचने पर सोनू हम लोगों से वहीं पर मिलता और जिसे देने के लिये बताता उसे हम लोग गांजा दे देते। हम लोगों को गाॅंजे की प्रति चक्कर सप्लाई के लिये किराये के अतिरिक्त 60 हजार रूपये मिलता था, जिसके लालच में आकर हम लोग यह गाॅंजा लेकर सप्लाई के लिये जा रहे थे।
 गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0- 28/2020 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  


Popular posts
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
16 जनवरी से प्रथम चरण में 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की कार्यवाही - अमित मोहन प्रसाद
Image
विधान सभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक लकी यादव को शपथ दिलायी
Image
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
अखिलेश यादव ने देशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भाईदूज की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की 
Image