एस0टी0एफ0: अलास्का ग्रुप के माध्यम से 60 करोड़ हड़पने वाला हरिओम गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 सितम्बर। आज दिनांकः 19-09-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अलास्का रियल स्टेट प्रा0लि0, अलास्का कमोडिटीज व अलास्का इंटर प्राइजेज के माध्यम से 60: प्रतिवर्ष लाभ देने का प्रलोभन देकर सैकड़ों लोगों से लगभग 60 करोड़ रूपये इनवेस्ट कराकर, हड़पने वाले गिरोह के सरगना अभियुक्त हरिओम यादव को जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
हरिओम यादव पुत्र श्री राम सिंह यादव निवासी ग्राम सकटू का पुरवा, सदरपुर करोरा, थाना गोसांईगंज,  जिला लखनऊ। 
बरामदगी-
1. 03 अदद मोबाईल।
2. 05 अदद चेकबुक।
3. 01 अदद पासबुक।
4. 01 अदद आधार कार्ड।
5. 01 अदद लैपटाप।
06. 700/- रूपया नकद।


गिरफ्तारी का स्थान व समयः-  
 दिनांक 19.09.2020, स्थान ग्राम चांदपुर सराय सुल्तानपुर रोड, थाना क्षेत्र गोसाईगंज, लखनऊ समय प्रातः 05ः00 बजे। 
 एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह की सचूनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम मे मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हरिओम यादव सीएमडी अलास्का रियल स्टेट प्रा0लि0, अलास्का कमोड़िटीज व अलास्का इंटर प्राइजेज के द्वारा लगभग 600 लोगों से लगभग 60 करोड़ रूपये हड़प लिए जाने के सम्बन्ध में थाना गोंसाईगंज जनपद लखनऊ मे मु0अ0स0 397/2020 धारा 419/420/467/468/471/409/352/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत है। उपरोक्त मुकदमंे मे थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 15/09/2020 को 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, परन्तु गैंग का मास्टरमाइंड (सी0एम0डी0) हरिओम यादव उपरोक्त फरार हो गया था जिसकी तलाश लखनऊ पुलिस द्वारा की जा रही थी। उपरोक्त सूचना को विकसित करते हुए मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक 19/09/2020 को समय करीब 05 बजे हरिओम यादव उपरोक्त को उप निरीक्षक श्री मनोज सिंह के नेतृत्व मे गठित एस0टी0एफ0 टीम व थाना गोसाईगंज लखनऊ पुलिस द्वारा ग्राम चांॅदपुर सराय सुल्तानपुर रोड़ थाना क्षेत्र गोंसाईगंज जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
 पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्त हरिओम यादव द्वारा बताया गया कि वर्ष 2000 मैने गोसाईगंज चैराहे पर मिठाई की दुकान खोली, परन्तु लाभ न होने के कारण बन्द हो गयी जिसके पश्चात वर्ष 2003 में सुपर पैथालाजी गोसांईगंज मे रू0 3500/- प्रति माह की नौकरी कर ली, वर्ष 2010 में आई0सी0आई0 बैंक सिविल हास्पिटल लखनऊ में सेल्स एडवाइजर के पद पर ज्वाइंन किया। वर्ष 2016 में मैने नौकरी छोंड कर अथर्व इन्फ्रा रियल स्टेट कम्पनी व किसानों की जमीन को कमीशन पर बेचने का काम शुरू किया। वर्ष 2018 में मैने अपनी खुद की कम्पनियाॅ अलास्का रियल स्टेट प्रा0लि0, अलास्का कमोडिटीज व अलास्का इंटर प्राइजेज के नाम से विभिन्न कम्पनियाॅ बनाई, इन कम्पनियांे के आफिस गोसाईगंज लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, व एफ0जेड0ई0 दुबई में खोले। इन कम्पनियों में इनवेस्ट करने पर 60 प्रतिशत वार्षिक की दर से लाभ देने का प्रलोभन देकर इन कम्पनियों में लगभग 60 करोड़ रूपये वर्ष 2020 तक जमा कराये। दिनांक 06 फरवरी 2019 में कृष्णानगर जनपद लखनऊ थाना अन्तर्गत मेरा 05 करोड़ रूपये (ब्लैक मनी) पकडा गया, जिस कारण मार्च 2019 में थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 40 दिन बाद जब मै जमानत पर छूट कर आया तो लोगों द्वारा अपना रूपया वापस मांगा जाने लगा और कम्पनी में इनवेस्ट करने वालों का औसत भी घटने लगा। ई0डी0 (प्रवर्तन निदेशालय) इनकम टैक्स (आयकर विभाग) आदि विभागों द्वारा मेरी कम्पनियों/इनकम की जाॅच की जाने लगी। मैने अब निवेशकों का रूपया वापस करना बन्द कर दिया था, जिस कारण महेश कुमार यादव जिन्होने मेरी कम्पनी में रू0 71.04 लाख का निवेश किया था, ने उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करा दिया। इसके अतिरिक्त सरफराज 60 लाख, मुशीर अहमद 45 लाख, अमित सिंह 35 लाख, बी0बी0 सिंह 48 लाख, आर0बी0 22 लाख, मनोज वर्मा 13 लाख, राज कुमार सिंह 12 लाख, कन्हैया लाल 10 लाख, सुरेश शर्मा 10 लाख, बाबू राम 09 लाख आदि लगभग 600 निवेशकों ने निवेश किया था। मै महीने में एक बार दुबई जाता था, जिससे निवेशकों को लगता था, कि कम्पनी का व्यापार दुबई में चल रहा है और लाभ का रूपया कम्पनी उनको समय पर देती रहेगी। 60 प्रतिशत वार्षिक लाभ के प्रलोभन में आकर निवेशकों द्वारा कम्पनी में निवेश किया जा रहा था। उपरोक्त ठगी में मेरे साथ मुख्य रूप से ललित चैधरी, सुभाष चन्द्र यादव, शैलेन्द्र कश्यप, राकेश कुमार यादव, अवधेश कुमार मिश्रा, नन्द किशोर यादव, गजल देव सिंह, सुरेन्द्र कुमार यादव, रूपाली गुप्ता, ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष वर्मा आदि शामिल थे। इसके अतिरिक्त जब मेरा 05/ करोड रूपया थाना कृष्णा नगर पुलिस द्वारा पकडा गया था तब पुलिस/प्रशासन को मैनेज करने के नाम पर संतोष मिश्रा कथित न्यूज चैनल का मालिक, (डायरेक्टर) को मैने 1.25 करोड रूपये दिया था। संतोष मिश्रा शासन व प्रशासन मे पत्रकारिता का रौब दिखाकर दलाली का काम करता था, यह पशुधन घोटाला करने वाले आशीष राय का भी शरणदाता था।
 उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गोसाईगंज लखनऊ में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 397/2020 धारा-419/420/467/468/471/409/352/504 /506 भा0द0वि0 में दाखिल कर अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।