डा0 महेन्द्र सिंह ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी


 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 सितम्बर।उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर वक्ता तथा एक महान क्रांतिकारी विचारक पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पंडित जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में जलशक्ति मंत्री ने कहा है कि जनपद मथुरा की पावन भूमि से उठकर श्रद्धेय उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद का एक नया दर्शन दिया। उन्होंने अंत्योदय के रूप में राजनीति को एक नयी परिभाषा दी, जिसके तहत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना है। डा0 सिंह ने कहा है कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास एवं सबका विश्वास के संकल्प के साथ अंत्योदय के सपने को साकार किया जा रहा है। उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर देश के प्रधानमंत्री ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ के संकल्प को सिद्धि तक पहंुचाने के लिए काम कर रहे हैं। उनके दर्शन पर चलकर भारत विश्वगुरू बनने की राह पर अग्रसर है।
जलशक्ति मंत्री ने पंडित जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को जीवन में उतारने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया है। - केवल