आबकारी विभाग की मिलीभगत से मंदिर के बगल खुली देसी शराब की सरकारी दुकान,सारी रात बिकती है शराब (पार्ट  2)

 

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) अजय कुमार वर्मा/ विनोद सोनी 

लखनऊ 10 सितंबर। हमने पहले भी लिखा था कि रहीम नगर चौराहे से खुर्रम नगर जाने वाले मार्ग पर महाकालेश्वर मंदिर के बगल में शीघ्र ही देसी शराब की दुकान खुली हुई है जो की विवादित जगह पर है और उसके बगल में अंग्रेजी शराब की भी दुकान खुली है और ठीक मंदिर के सामने और ठीक मंदिर के सामने मांसाहारी होटल है। जिसका समय-समय पर स्थानीय नागरिक, व्यापर मंडल, सभासद लगातार विरोध करते चले आ रहे हैं। लेकिन सरकार है कि कान में तेल डाले बैठी है। यह तो सब जानते हैं कि मंदिर के बगल शराब की बिक्री अवैध है और इस अवैध कार्य में आबकारी विभाग को कितना हिस्सा जाता है यह तो विभाग ही बता पाएगा। क्यूंकि बिना आबकारी विभाग की मदद के कोई भी दुकान अवैध जगह पर नहीं खुल सकती। इस प्रकार से मंदिरों के बगल खुली शराब की कई दुकान लखनऊ शहर में खुली हुई है।  


      आबकारी विभाग कि भ्रष्टाचार के चलते स्थानीय नागरिकों ने व्यापर मंडल के सहयोग से इस देसी शराब के ठेके का जब स्टिंग ऑपरेशन किया तो पाया कि दुकानदार रात में भी शटर गिराकर शराब की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं।

       स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष मसीह उज्ज़ जमा गाँधी ने बताया की इन दुकानों से स्थानीय नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है। जबकि यहाँ पहले से ही एक देसी शराब की दुकान खुली हुई है। जबकि एक तो यह आवासीय क्षेत्र है, दूसरा यहाँ महाकालेश्वर मंदिर भी है, इन दुकानों के कारन आये दिन यहाँ बवाल होता है।  

       ज्ञात हो कि महानगर थाना क्षेत्र में रहीम नगर चौराहे से खुर्रम नगर को जाने वाली सड़क पर एकमात्र पेट्रोल पंप से पहले महाकालेश्वर मंदिर है जहां निरंतर पूजा पाठ और समय- समय पर भंडारा आदि भी होता रहता है। मंदिर के ठीक सामने मांसाहार का एक बड़ा होटल टुंडे कबाबी, मंदिर के बाएं हाथ मात्र 15 मीटर के अंदर देसी शराब व अंग्रेजी शराब की दुकान/माडल शाप भी खुली हुई है। जिसके कारण यहां आए दिन बवाल और मारपीट होता रहता हैं। जिससे यहां रहने वालों मैं काफी रोष व्याप्त है।