योगी सरकार ने ताना शाही रवैया नही छोड़ा तो युवजन सभा के कार्यकर्ता सड़को पर उतरेंगे - चेतन सोनी


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 28 अगस्त। प्रदेश सरकार की कोरोना काल मे परीक्षा कराने के अमानवीय निर्णय के खिलाफ सड़क पर उतरे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी व उनके साथियो के ऊपर लखनऊ में राज्यपाल आवास के सामने हुए बर्बर लाठीचार्ज पर आज समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में एडीएम सिटी गुलाब चंद्र जी को ज्ञापन देकर राज्यपाल से परीक्षा निरस्त कराने की मांग की इसके साथ ही प्रदेश सरकार को ये चेतावनी दी कि अगर योगी सरकार ने ताना शाही रवैया नही छोड़ा तो युवजन सभा के कार्यकर्ता सड़को पर बोल मुलायम हल्ला बोल के नारों के साथ सड़को पर उतरने का कार्य करेंगे।
     इसमे मुख्य रूप से पूर्व महासचिव चेतन सोनी, पूर्व प्रदेश सचिव विवेक सिंह, विकास श्रीवास्तव, जितेंद पांडेय, अजय पंडित, मनीष यादव, आशु चौरसिया, ऋषिकेश यादव इत्यादि मौजूद थे।