वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 अगस्त। आज नवनीत ने परिवार सहित अपने पिता जी की पुण्यतिथि पर उम्मीद संस्था के माध्यम से लावारिस एवं प्रवासी लोगो को भोजन कराया।
उम्मीद संस्था के प्रबंधक ने नवनीत को धन्यवाद् देते हुई बताया की आज अपने पिता की पुण्यतिथि पर इन्होने अपने पूरे परिवार के साथ उम्मीद संस्था द्वारा संचालित नगर निगम के जियामऊ रैन बसेरे में रह रहे लावारिस एवं प्रवासी लोगो के लिए पूरी, छोले और खीर का लंगर आयोजित किया। यह हमारी संस्कृति है कि हम अपने माता पिता को उनके जाने के बाद भी याद रखते है और उनके आशीर्वाद को हमेशा प्राप्त करते है। क्यूंकि माता पिता भगवान का रूप होते है और हमे उनके रहते हुए और जाने के बाद भी उनको सम्मान और उतना ही प्रेम देना चाहिए। उम्मीद संस्था पुनः नवनीत जी एवं उनके पूरे परिवार को इस सेवा के लिए धन्यवाद देती है।
उम्मीद संस्था द्वारा संचालित रैन बसेरे में नवनीत द्वारा पिता की याद में लंगर सेवा का आयोजन