सिंचाई विभाग ने चंदौली में लघु सिंचाई योजनाओं में एक करोड़ अवमुक्त

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 18 अगस्त। सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित विधान सभा क्षेत्र चकिया जनपद चंदौली में स्थित लघु सिंचाई बन्धियों- छीतमपुर, चुप्पेपुर, जैमोहिनीपोस्ता, नर्वादपुर एवं बहेलियापुर के नवीनीकरण की संशोधित परियोजना के लिए एकमुश्त प्राविधानित धनराशि 800 लाख रूपये के सापेक्ष एक करोड़ रूपये की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में  की गयी है।
    इस सम्बन्ध में विशेष सचिव, सिंचाई एवं जलसंसाधन, मुश्ताक अहमद द्वारा 14 अगस्त 2020 को शासनादेश जारी किया गया है। शासनादेश के अन्तर्गत प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग को अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि परियोजना सम्बन्धी निर्माण कार्य समय से पूरा कराया जाये। इसके साथ ही धनराशि को व्यय करते समय पूर्व में जारी किये गये निर्देशों का पालन किया जाये।
      इसके अलावा ऊपरी गंगा नहर से निकलने वाली प्रणाली राइट मोहम्मदपुर, बसेड़ा, मीरापुर पिमौड़ा तथा ताॅसीपुर के पुनरोद्धार की परियोजना हेतु प्राविधानित धनराशि 450 लाख रूपये के सापेक्ष 02 करोड़ रूपये की धनराशि अवशेष कार्यों पर व्यय करने के लिए अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में विशेष सचिव, सिंचाई एवं जलसंसाधन, मुश्ताक अहमद द्वारा 14 अगस्त 2020 को शासनादेश जारी किया गया है।-  केवल