वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ 25 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र प्रायोजित ब्लू रिवोल्यूशन योजना के तहत मछुआ आवास निर्माण परियोजना में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 06 जनपदों में 52 मछुआ आवास निर्माण हेतु 62.40 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की हैं। इस धनराशि में केन्द्रांश 37.44 लाख रूपये तथा मैचिंग राज्यांश 24.96 लाख रूपये सम्मिलित है।
मत्स्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार जनपद लखीमपुरखीरी, तथा सोनभद्र, में 20.-20 एवं जनपद बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, व ललितपुर में तीन-तीन आवासों सहित कुल 52 मछुआ आवासों का निर्माण अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु किया जायेगा।- निधि वर्मा
सरकार ने मछुआ आवास निर्माण परियोजना में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 62.40 लाख स्वीकृत किये