वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ 25 अगस्त। उत्तर प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जनपदों में नियमित योजनान्तर्गत 21 अगस्त, 2020 से 30 अगस्त, 2020 के मध्य पी0एम0जी0के0ए0वाई0 योजना के तहत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को तथा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अन्तर्गत प्रवासीजन को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस सम्बंध में जारी शासनादेश के अनुसार आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराने एवं व्यावर्तन तथा कालाबाजारी रोकने के लिए प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों तथा जिला पूर्ति अधिकारियों को उचित दर विक्रेतावार नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए उनकी निगरानी में आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराये जाने के पूर्व में जारी निर्देश के क्रम में जनपदों में आवश्यक वस्तुओं के वितरण कार्य विशेषकर ओटीपी बेस्ड वितरण की समीक्षा व स्थलीय जांच हेतु खाद्य आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा मण्डलीय, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त को नामित किया गया है जो आगामी 28 अगस्त, 2020 से जांच शुरू कर आवंटित जनपदों में भ्रमण कर जांच कार्य करेंगे। यह जानकारी अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दूबे ने दी।
इस सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार सुनील कुमार वर्मा, अपर आयुक्त (खाद्य) को कानपुर नगर,अनिल कुमार दूबे, अपर आयुक्त (खाद्य) को इटावा, हाथरस, संयुक्त आयुक्त (खाद्य), कानपुर मण्डल को कानपुर देहात, संयुक्त आयुक्त (खाद्य), गोरखपुर मण्डल को महाराजगंज, संयुक्त आयुक्त (खाद्य), मेरठ व सहारनपुर को मुजफ्फरनगर एवं मेरठ, संयुक्त आयुक्त (खाद्य), प्रयागराज मण्डल को कौशाम्बी, संयुक्त आयुक्त (खाद्य), लखनऊ व देवीपाटन मण्डल को हरदोई एवं गोण्डा, उपायुक्त (खाद्य), अलीगढ़ मण्डल को एटा, उपायुक्त (खाद्य), बरेली मण्डल को पीलीभीत, उपायुक्त (खाद्य), मुरादाबाद मण्डल को संभल, उपायुक्त (खाद्य), चित्रकूट धाम मण्डल को चित्रकूट, उपायुक्त (खाद्य), झांसी मण्डल को जालौन, उपायुक्त (खाद्य), अयोध्या मण्डल को बाराबंकी, उपायुक्त (खाद्य), वाराणसी व मिर्जापुर मण्डल को जौनपुर एवं सोनभद्र, उपायुक्त (खाद्य), आजमगढ़ मण्डल को बलिया, उपायुक्त (खाद्य), आगरा मण्डल को मैनपुरी तथा उपायुक्त (खाद्य), बस्ती मण्डल को संत कबीरनगर के निरीक्षण हेतु नामित किया गया है। - सरिता वर्मा
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कालाबाजारी रोकने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति