पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा नार्दन रीजनल पुलिस को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक ली


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ २२ अगस्त। एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में दिनांक 22.08.2020 को नार्दन रीजनल पुलिस को-आर्डिनेशन कमेटी की आॅनलाइन वीडियों कांफे्रसिंग एन0आई0सी के माध्यम से पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार में की गयी। वीडियों कांफ्रेसिंग में कोविड-19 के दृष्टिगत निर्गत गाइड लाइन्स का अनुपालन किया गया। 
 बैठक में 08 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, दिल्ली एवं 12 केन्द्रीय पुलिस इकाई/केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यरूप से  पुलिस महानिदेशक, हरियाणा, पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, उत्तराखण्ड, निदेशक एनसीआरबी दिल्ली, अपर पुलिस महानिदेशक बीपीआरएण्डडी, स्पेशल सीपी दिल्ली सहित पुलिस महानिरीक्षक स्तर के एवं केन्द्रीय पुलिस इकाई/बल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नार्दन रीजनल पुलिस को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक मेें वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया एवं अपने विचार व्यक्त किये गये।  
     पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया। उक्त बैठक में मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गयाः-
ऽ विभिन्न प्रकार के अपराधों एवं कानून-व्यवस्था के नियंत्रण करने के लिए राज्य के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना। 
ऽ विभिन्न राज्यों में की जाने वाली गुड प्रैक्टिस्स जो अन्य राज्यों में भी अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत लाभदायक सिद्ध हो सकती है, के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। 
ऽ राज्य तथा विभिन्न पुलिस संगठनों के अधिकारियों के मध्य विभिन्न प्रकार के अपराधों के प्रभावी नियंत्रण हेतु विचार-विमर्श करते हुए उनसे इस सम्बन्ध में सुझाव भी मांगे गये तथा भविष्य में समन्वय स्थापित कर आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाना।  
ऽ राज्यों के बीच अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आपस में असूचनाओं का आदान-प्रदान एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु समन्वय स्थापित करना।