पुलिस महानिदेशक ने अपराधियों पर कार्यवाही हेतु 01 माह का समय दिया 


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 18 अगस्त। एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को महत्वपूर्ण प्रकृति के अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर कार्यवाही के दृष्टिगत समय-समय पर मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए दिनांक 16.08.2020 से 01 माह का विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयेः- 
ऽ अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के कार्य मंे प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में सूचना संकलित कर उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुण्ड़ा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा अवैध शराब के व्यापार से अर्जित चल-अचल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही धारा 14(1)गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की जाये। 
ऽ अवैध शस्त्रों, कारतूसों आदि के निर्माण, क्रय-विक्रय में परोक्ष रूप से लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की जाये। 
ऽ महिलाओं, बालिकाओं एवं बालकों सम्बन्धी पंजीकृत अपराधों में अतिशीघ्र गिरफ्तारी एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये। 
ऽ सूचीबद्ध अपराधियों एवं थाना स्तर पर 10 सर्वाधिक कुख्यात अपराधियों (टाॅप-10) एवं जनपद स्तर पर टाॅप-10 अपराधियों का चिन्हांकन किया जाये तथा जनपद स्तर पर सूचीबद्ध अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाये। यदि चिन्हित अपराधी जेल में निरूद्ध हैं तो उनके विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों मंे प्रभावी पैरवी करायी जाये तथा यदि कोई अपराघी जमानत पर बाहर हो तो उसकी जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।