वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अगस्त। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 16.08.2020 से 01 माह का विशेष अभियान चलाकर अवैध शस्त्रांे, कारतूसों आदि के निर्माण, क्रय-विक्रय आदि के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में दिनांक 27.08.2020 तक की कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैंः-
1. कुल गिरफ्तार किये गये अपराधियों की संख्या 1475
2. बरामद अवैध शस्त्रों(बन्दूक, पिस्टल/रिवाल्वर)की संख्या 662
3. अवैध शस्त्र फैक्ट्री की संख्या 11
4. बरामद अन्य अवैध शस्त्रों की संख्या 1320
प्रदेश के 25 कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा गैंग के अपराधियों व उनके सहयोगियों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। माफिया तथा उनके सहयोगियों द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित की गयी सम्पत्तियों को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुये करीब 125 करोड़ मूल्य से अधिक की सम्पत्ति को जब्त की गयी है। माफिया व उनके परिजनो व सहयोगियों के लगभग 150 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इनके विरूद्व पंजीकृत अभियोगों की सघन पैरवी कर सजा कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अन्य प्रस्तावित कार्यवाहियां भी लगातार की जा रही है।