मुख्यमंत्री द्वारा 25 अगस्त को राज्य भंडारागार निगम के भंडारगृहों का शिलान्यास होगा 

वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ  24 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 25 अगस्त 2020 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे 5 कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश राज्य भंडारागार निगम द्वारा बनाये जाने वाले 
37 भंडारगृहों (गोदामो) जिनकी लागत 187 करोड़ रूपये है, का आनलाइन शिलान्यास किया जाएगा।
यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से मंडी परिषद उत्तर प्रदेश निगम को 
ठनपसज वचमतंजम - ज्तंदेमित के आधार पर 37 जनपदों में मंडी स्थलों पर 5-5 हजार मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित सहकारी क्षेत्र की निर्माण इकाइयों/एजेंसियों यथा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड व उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण  एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम के पी0ई0जी0 (चतपअंजम म्दजतमचतमदमनत ळनंतंदजमम) योजना के अंतर्गत निर्धारित मानक के अनुरूप कराया जा रहा है।
श्री वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भंडारण की समस्या तथा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के बेहद प्रयासों से गोदामों एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य कराया जाना संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि गोदामों के निर्माण से प्रदेश में भंडारण की समस्या से राहत मिलेगी और किसानों द्वारा उत्पादित अनाज को वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षित रखकर किसानों को लाभान्वित किया जा सकेगा। -संजय कुमार