मेरठ में संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण कार्य हेतु रू0 2003.92 लाख की वित्तीय स्वीकृति निरस्त

वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अगस्त। प्रदेश में जनपद मेरठ के कमेले में 50 शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण कार्य हेतु रू0 2003.92 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को शासन ने निरस्त कर दिया है। इस सन्दर्भ में शासन द्वारा 26 अगस्त 2020 को आदेश जारी करते हुए कार्यदायी संस्था को अवमुक्त एवं स्वीकृत धनराशि रू0 350 लाख को अद्यतन ब्याज सहित राजकोष मंे वापस जमा कराने का आदेश दिया गया है।
      ज्ञात हो कि इस प्रकरण में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि इस 50 शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु चयनित भूमि आवासीय क्षेत्र भू-उपयोग के अन्तर्गत है, जहां नियमानुसार अस्पताल का निर्माण  निषिद्ध है। शासन ने इस आपत्ति के दृष्टिगत निर्माण हेतु स्वीकृत धनराशि को निरस्त कर दिया है।-  डा0 सीमा गुप्ता