वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
हरदोई/ दिनांक 28.08.2020 को थाना कोतवाली शहर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरटीओ चैराहा के पास घेराबंदी कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद नकदी व जेवरात थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 64/2020 धारा 457/380 व मु0अ0सं0 208/2020 धारा 457/380 भादवि की घटनाओं से सम्बन्धित हैं। इस सम्बन्ध मंे थाना कोतवाली शहर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. वीरेश निवासी खुटहान थाना कोतवाली देहात हाल पता धन्नू पुरवा थाना कोतवाली शहर, हरदोई।
2. मो0समीर उर्फ मून उस्मानी निवासी मोमिना सराय थोक पूर्वी थाना कोतवाली शहर, हरदोई।
3. सोनू निवासी धन्नू पुरवा थाना कोतवाली शहर कोतवाली हरदोई।
4. ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू निवासी कन्हई पुरवा थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई।
बरामदगी
1. चोरी के 05 हजार रू0 नकद
2. चोरी का सोने का गले का हार एवं कान के झाले, टूटे हुए मोती, 01 कान में पहनने वाली नथ।
3. चोरी की चांदी की 01 जोड़ी पायल, पुरानी इस्तेमालित 03 जोड़ी बिछिया।
3. चोरी के चांदी के 02 कमरबन्द, छल्ला, लाॅकेट व 04 जोड़ी बिछिया।
4. 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस ।
क्राइम : चोरी के स्वर्णाभूषणों के साथ 4 गिरफ्तार