क्राइम : 91 किलोग्राम चांदी लूट की घटना का अनावरण, शत-प्रतिशत बरामदगी

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
मथुरा/ दिनांक 18.08.2020 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अनन्तम सिटी थाना क्षेत्र वृन्दावन, मथुरा पर अभियुक्तों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में 05 अभियुक्त घायल हो गये, जिन्हे गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। 
 उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.08.2020 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत जन्मभूमि लिंक रोड़ फ्लाईओवर पर कुछ बदमाशों द्वारा अवैध असलहो के बल पर चांदी व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा 12 घंटे के अन्दर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशादेही से लूट का शत-प्रतिशत माल की बरामदगी की गयी है। 
 गिरफ्तार अभियुक्त आशू उर्फ आश मोहम्मद के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 18 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त अनिल,कृष्ण मुरारी, अनुज व पंकज के विरूद्ध हत्या का प्रयास, डकैती व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अनिल निवासी चन्दनवन बुद्ध बिहार थाना हाइवे जनपद मथुरा। 
2. कृष्ण मुरारी निवासी आजमपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा। 
3. अनुज निवासी हनुमान नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा। 
4. पंकज निवासी महाविधा कालोनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा। 
5. अनुज निवासी हनुमान नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा। 
बरामदगी
1. 91 किलोग्राम चांदी की लूट की घटना का अनावरण
2. लूट की स्कूटी
3. लूट की घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें
4. 01 अवैध पिस्टल 32 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस
5. 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस