कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को टोल प्लाजा पर जबरन रोका, पुलिस ने हिरासत में लिया


- प्रदेश अध्यक्ष अपने वाहन से उतरकर सहयोगियों के साथ किया पैदल मार्च, की नारेबाजी 


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी 
रायबरेली 25 अगस्त। बलिया जनपद में पत्रकार रतन सिंह को बेखौफ दबंगों द्वारा दौड़ाकर गोली मार देने की सूचना मिलने और बलिया जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को करहिया चौकी के निकट स्थित टोल प्लाजा पर जबरन रोकवा कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद प्रदेश अध्यक्ष अपने वाहन से उतरकर सहयोगियों के साथ पैदल मार्च करते हुये साहबगंज बाजार तक सरकार व पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। तब तक जिले के और थानों की फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये।थोड़ी देर बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी गाड़ी में बिठाकर समसपुर पक्षी विहार ले जाया गया। वंहा गेस्ट हाउस की स्थित ठीक न होने के बाद उन्हें रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में रखा गया है। प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लिये जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय कांग्रेसी पदाधिकारी त्रियुगी नारायण, निजाम अंसारी, जमाल अख्तर, अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, मो0 मोबीन चन्दन समेत लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओ ने गेस्ट हाउस के सामने जमकर नारेबाजी करते हुये सरकार व पुलिस प्रशासन का विरोध प्रकट किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय  पत्रकारों के मोबाइल से जबरन फ़ोटो डिलीट कराई गई।और उन्हें भी समाचार कवरेज करने से रोका गया। गेस्ट हाउस में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।