जिला ग्रामोद्योग : 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण का शुभारम्भ


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी  
रायबरेली 21 अगस्त। जिलाग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण का शुभारम्भ ग्राम व पोस्ट ईटौरा विकास खण्ड सलोन रायबरेली में किया गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त 500 रूपये मानदेय दिया जायेगा और ट्रेनिग पूर्ण होने पर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामोद्योग रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में अन्तर्गत ऋण श्री दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी भानु प्रताप सिंह सहा वि0अधिकारी खादी बोर्ड के श्याम लाल, मास्टर टेªनर कीर्ति सिंह ग्राम प्रधान रेखा देवी सहित ग्राम के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाए और महिलाए उपस्थित रहे।