जमीनी विवाद में दबंगो में बेरहमी से महिलाओं सहित अन्य को किया लहूलुहान, मारपीट का वीडियो वायरल


- पीड़ितों को थाने में नही मिला न्याय तो घायल परिवार पहुँचा एसपी की चौखट, बतायी आप बीती, न्याय का आश्वासन


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी 
रायबरेली 25 अगस्त। ऊँचाहार पुलिस के लचर रवैया के चलते क्षेत्र में आये दिन गरीब व मजलूम दबंगो का कोप भाजन बन रहे है और जब वो शिकायत करने थाने पर जाते है तो उन्हें उल्टे पांव भगा दिया जाता है। आज एक ऐसा ही मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय देखने को मिला जब ऊंचाहार के कंदरांवा निवासी एक परिवार एसपी से न्याय की गुहार लगाने उनकी चौखट पर पहुचा। परिवार गंभीर रूप से घायल था और उसका चेहरा पट्टियों से ढका था। उनका आरोप था कि उनकी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग जबरिया कब्जा कर रहे है और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जमकर पीटा गया। गांव वालों को आता देख सभी भाग गए नही तो उनकी जान ही ले लेते दबंग। जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचाहार तहसील के कन्द्रावा निवासी राम कृपाल कल अपने खेतों में धान निराने गए थे इसी बीच वहा पर पड़ोस के गांव के मनीष शुक्ला अपने साथियों के साथ पहुच गया और जबरिया उसकी जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया। राम कृपाल ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी उसे बचाने आई उसकी पत्नी व पुत्री को भी बुरी तरह से पीट दिया। शोर शराबा व चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो को आते देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए वंहा से फरार हो गए। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और आज उसे वायरल कर दिया। घायल राम कृपाल गिरते पड़ते शिकायत करने के लिए थाने पहुचा लेकिन वहा भी उसे मायूसी हाथ लगी और उसे वहा से भगा दिया गया। थक हार कर आज वह एसपी से न्याय की गुहार लगाने के लिए उनकी चौखट पर पहुचा। जहां आईजी के आदेश के बाद महिलाओं को महिला पुलिस के साथ भेजकर उसे  न्याय का आश्वासन मिला है।