वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
अलीगढ़ 27 अगस्त। दिनांक 27.08.2020 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा थाना टप्पल, जनपद अलीगढ़ क्षेत्र से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 02 सदस्यों को 11 कुन्तल 20 किलोग्राम गांजा (अन्र्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 02 करोड़ रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- सोनू कश्यप पुत्र गुडडू कश्यप नि0 ग्राम बोदर, थाना सोरो, जनपद कासगंज।
2- रामराज पुत्र स्व0 ज्वाला प्रसाद नि0 होली मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद एटा।
3- जितेन्द्र पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी गांव सारादतपुर, थाना सकीठ, जनपद एटा।
बरामदगीः
1. 11 कुन्तल 20 किलोग्राम गांजा (अन्र्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 02 करोड़ रूपयें)
2. 01 ट्रक नं0-आरजे-11 जीए-4642
3. 04 अदद मोबाईल फोन
4. 2460/- रूपये नगद
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 27.08.2020, स्थानः- यमुना एक्सपे्रस वे टप्पल कट समयः-06.30 बजें
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एंव पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ की टीम को सर्विलान्स एवं मुखबिरों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उड़ीसा से मादक द्रव्य पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है जो वहा से आने वाले ट्रको/कैन्टरों में लाये जा रहे सामान में छिपाकर लाया जा रहा है तथा दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलो में गांजा बेचा जा रहा है।
इसी क्रम में मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि ट्रक नं0-आरजे-11 जीए-4642 उड़ीसा गया है तथा वहाॅ से भारी मात्रा में गांजा लेकर लखनऊ की तरफ से एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली एन0सी0आर0 की तरफ आ रहा है, जिसकी सप्लाई दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जनपदों में की जानी है। सूचना पर यकीन करते हुए व उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, कान्स0 आकाशदीप, कान्स0 भूपेन्द्र सिंह, कान्स0 प्रदीप धनकड, कान्स0 अंकित श्यौरान एंव कान्स0 विकास चैधरी की एक टीम एक्सपे्रस वे रवाना हुई तथा थाना टप्पल, जनपद अलीगढ़ की टीम को साथ लेकर दिनांकः 27.08.2020 को समय लगभग 06.30 बजे प्रातः एक्सपे्रस वे टप्पल कट से 03 अभियुक्तगणों को 11 कुन्तल 20 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने संयुक्त पूछताछ पर बताया कि हम लोग उड़ीसा पहॅुचे। वहाॅ से ट्रक के अन्दर 270 कट्टे चावल की किनकी व भूसी भरी हुई हैं एंव इन कट्टों के पीछे 28 प्लास्टिक के बोरों में नशीला पदार्थ गाॅजा भरा हुआ है, जिसको हम लोग उड़ीसा से लोड करके दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जा रहे थे एंव नोएडा में जाकर हमें माल उतारने की सूचना अरविन्द ठाकुर से मिलनी थी, की आप लोगों ने पकड लिया। इस कारोबार को हमसे हमारा ट्रक मालिक सोहिल अहमद पुत्र मकबूल अहमद नि0 पुराना शहर, धोलपुर राजस्थान, हाल पता 231 गोलाचाह रेवाडी मौहल्ला, एटा उ0प्र0 व उसका साथी अरविन्द ठाकुर निवासी सिकन्दरा राऊ, हाथरस कराता हैं। इससे पहले भी हम तीन बार गाॅजा ला चुके हैं जिनको हमने जनपद एटा मंे किसी अज्ञात स्थान पर उतारा था। इस बार हमको यह गाॅजा गाजियाबाद ले जाने का आर्डर मिला था। हम लोग उड़ीसा राज्य के बिरहमपुर शहर से राधे नाम के व्यक्ति से लेकर इस गाॅजे का अवैध व्यापार करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्व थाना टप्पल, जनपद अलीगढ़ पर मु0अ0सं0 438/2020 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।