दर्दनाक हादसा ! अनियंत्रित बाइक सवार मामा भांजे नैया नाले में गिरे, भांजा लापता


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा /एसके सोनी
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमावां के तकिया के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार मामा भांजे की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और बारिश के पानी से उफान पर आए नैया नाले में गिर गई। मामा तो तैरकर किनारे आ गया। लेकिन भांजा तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कराई और उनकी बाइक तो मिल गई लेकिन भांजा अभी तक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।
      जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मटिहा निवासी नीरज अपने भांजे शिवबालक जोकि किलौली का रहने वाला है उसके साथ अमावां के कोडरस गांव में किसी रिश्तेदारी में गया था।वापसी के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर तकिया चौराहे के पास से बह रहे नैया नाले की पुलिया से टकरा गई और दोनों बाइक के साथ नाले में गिर गए। नीरज तो तैरकर बाहर निकल आया लेकिन शिवबालक पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पर हल्का दरोगा भी अपनी टीम के साथ पहुच गए और उन्होंने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कराई। बाइक तो नाले से बरामद हो गई लेकिन शिवबालक का पता अब तक नही चला। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।