अलीगढ़ के कई पूर्व प्रधान आदि ने कांग्रेस ज्वाइन किया 


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अगस्त। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कांग्रेस नेतृत्व के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनपद अलीगढ़ के हेमंत कुमार की टीम में जिसमें कई पूर्व प्रधान, पार्षद एवं पूर्व बीडीसी सदस्य शामिल रहे, भारी संख्या में लोगों ने युवा कांग्रेस के निवर्तमान सचिव नकुल सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना एवं कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
      सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से प्रधान महेन्द्र यादव, बीडीसी सदस्य राज नारायण यादव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वामीनाथ मास्टर, साहब राम शिरोमणि पाल, आशुतोष मौर्य, बृजेश यादव, श्री राममूर्ति गौतम, पूर्व प्रबंधक धीरज उपाध्याय, पंकज मौर्या, अमर बहादुर यादव आदि तमाम लोग शामिल रहे।